Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 8716

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने जैसे डेटा के दाम को कम करके टेलीकॉम सेक्टर में धमाल मचाया था. ठीक उसी तरह कंपनी एआई में भी धमाल मचाने की तैयारी कर रही है. रिलायंस जियो ने टेक कंपनी एनवीडिया के साथ साझेदारी कर नया एआई माड्यूल बनाने का प्लान कर रही है. ताकि किफायती और व्यक्तिगत एआई-ए-ए सर्विस और एआई एजेंट एप्लिकेशन जैसी सुविधाएं यूजर्स को प्रोवाइड कराई जा सकें.

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने जैसे डेटा के दाम को कम करके टेलीकॉम सेक्टर में धमाल मचाया था. ठीक उसी तरह कंपनी एआई में भी धमाल मचाने की तैयारी कर रही है. रिलायंस जियो ने टेक कंपनी एनवीडिया के साथ साझेदारी कर नया एआई माड्यूल बनाने का प्लान कर रही है. ताकि किफायती और व्यक्तिगत एआई-ए-ए सर्विस और एआई एजेंट एप्लिकेशन जैसी सुविधाएं यूजर्स को प्रोवाइड कराई जा सकें.

इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में, आरआईएल अपने उच्च-स्तरीय ब्लैकवेल जीपीयू को सुरक्षित करने के लिए एनवीडिया के साथ पार्टनरशिप करने के बाद भारत एआई मिशन में भाग ले रही है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो का लक्ष्य स्टार्टअप्स और रिसर्च करने वालों को दुनिया में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी मूल्य पर जीपीयू-ए-ए-सर्विस प्रदान करना है.

जरूरत के हिसाब एआई का इस्तेमाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो ने लोगों को उनकी जरूरत और पसंद के हिसाब से एआई सुविधा प्रोवाइड करने का प्लान बनाया है. इसलिए किफायती एआई के लिए जो जरूरी बाते हैं, जैसे कि डिवाइस, डेटा और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड पर कंपनी काम रही है. जियो प्लेटफॉर्म रिटेल, हेल्थकेयर, कृषि और शिक्षा सेक्टर में एआई यूज के मामलों को विकसित करने के लिए एनवीडिया के साथ काम कर रहा है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें