Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20231007 100141 Chrome

सैंडिस कंपाउंड को खोलने और बंद करने के लिए तय किए गए समय का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सुरक्षा का भी खतरा मंडरा रहा है।ऐसे में अब डीएम की ओर से स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों के अलावा वहां की एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि तय समय का पालन करें। रात में 8.30 बजे के बाद सैंडिस कंपाउंड को बंद करें। गर्मी और ठंड के मौसम में सैंडिस को खोलने और बंद करने के लिए तय किए गए समय का अनिवार्य रूप से पालन करें। बता दें कि गुरुवार को डीएम ने सैंडिस कंपाउंड का निरीक्षण किया था। इस दौरान वहां देर शाम तक लोग घूमते और बैठे हुए नजर आए थे। इसके बाद डीएम ने यह निर्देश दिया।

बता दें कि खोलने और बंद करने के समय का पालन नहीं करने के कारण वहां अक्सर घटनाएं हो रही हैं और उस पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें