1752029295836
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना। हावड़ा-जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13031/32 को अब एक्सप्रेस ट्रेन का दर्जा मिल गया है। अभी तक यह ट्रेन पूरी तरह जनरल कोचों से युक्त थी और सभी स्टेशनों पर रुकती थी, लेकिन अब इसे आधिकारिक रूप से एक्सप्रेस श्रेणी में शामिल कर लिया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोविड-19 महामारी के बाद जब ट्रेनों का परिचालन विशेष ट्रेनों के रूप में शुरू हुआ था, तब यह ट्रेन भी स्पेशल श्रेणी में संचालित हो रही थी। लेकिन अब रेलवे बोर्ड से इसे नियमित एक्सप्रेस के रूप में स्वीकृति मिल गई है।

हालांकि, फिलहाल इस ट्रेन में स्लीपर या एसी कोच शामिल नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद इसे एक्सप्रेस श्रेणी में शामिल किया गया है। ट्रेन की सभी पूर्व निर्धारित स्टॉपेज यथावत रहेंगी।

रेलवे सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में इसमें कोच संरचना में भी बदलाव हो सकता है और सुविधा स्तर में बढ़ोतरी की संभावनाएं बनी हुई हैं।