राम मंदिर उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को नहीं खुलेगा एक भी स्कूल-कॉलेज, सरकारी छुट्टी का ऐलान

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन है. आज राम मंदिर में पहला गोल्डन गेट लगाया गया है. अगले तीन दिनों के अंदर 13 और गोल्डन गेट लगा दिए जाएंगे. दावा किया जा रहा है कि इस गेट का निर्माण ऐसे किया गया है ताकि हजार सालों तक खराब ना हो सके. इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को यूपी में सभी स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है. आसान भाषा में कहा जाए तो लोग राम मंदिर उद्घाटन समारोह के दिन ठीक ढंग से उत्सव मना सके इसलिए सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है. इस दिन शराब की दुकान भी बंद रहेगी और मीट मछली का दुकान भी नहीं खुलेगा।

ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आदेश में कहा है कि जो लोग 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी आ रहे हैं उनका भव्य स्वागत किया जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश के हर एक नागरिक का दायित्व बनता है कि अतिथियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए. समारोह को भव्य बनाने के लिए सरकारी भवनों को सजाने का आदेश दिया गया है. साफ सफाई के लिए कुंभ मॉडल लागू कर दिया गया है. प्रशासन को सख्त आदेश दिया गया है कि किसी भी कीमत पर आतिशबाजी ना की जाए।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ 14 जनवरी को अयोध्या नगरी में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगे. बताते चले की 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गण्यमन अतिथियों को न्योता भेजा गया है. हजारों की संख्या में साधु महात्मा भी उपस्थित रहेंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

सात फेरे के 20 मिनट बाद टूटा रिश्ता: विदाई के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन ने साथ रहने से किया इनकार

Share देवरिया (उ.प्र.)—सात जन्मों का साथ निभाने का वादा कुछ ही मिनटों में टूट गया। शादी के बाद जब दुल्हन विदाई लेकर ससुराल पहुंची, तो चेहरा दिखाई की रस्म के…

Continue reading
अयोध्या में तैयार श्रीराम मंदिर, 25 नवंबर को फहराया जाएगा ध्वज — नया युग, नई चेतना की शुरुआत

Share अयोध्या: वह ऐतिहासिक क्षण अब बहुत करीब है जिसका इंतजार देशभर के करोड़ों लोगों ने पीढ़ियों से किया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने घोषणा की है कि…

Continue reading