Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

No, No, No… विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर आनंद महिंद्रा को नहीं हुआ यकीन

GridArt 20240807 143810568 jpg

विनेश फोगाट को फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इससे पूरेदेश के लोग आक्रोश में हैं और इसका विरोध कर रहे हैं। संसद में भी सांसदों ने इसको लेकर हंगामा किया और खेल मंत्री से जवाब मांगा है। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाएं सामने आ रही हैं। कुछ ओलंपिक के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ सरकार से दखल देने की मांग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म X पर लिखा कि विनेश, आप चैंपियंस की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लिखा, “नहीं, नही, काश में ये मेरे लिए एक बुरा सपना साबित हो जाये और मैं जागूं और पाऊं कि यह सच नहीं है…”

 

Vinesh Fogat 2 jpg

https://twitter.com/LK190819/status/1821082115611803754?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1821082115611803754%7Ctwgr%5Ecb147ec4555bc99072acd1e69a5302baec194f31%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Ftrending%2Fvinesh-phogat-disqualified-from-olympics-2024-social-media-reaction%2F814315%2F