GridArt 20240609 104904241
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले चार दिनों से दिल्ली में हैं. लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद 5 जून को ही मुख्यमंत्री दिल्ली चले गए थे. प्रधानमंत्री के साथ बैठक भी की थी. 7 जून को एनडीए के संसदीय दल की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई. जिसमें नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुने जाने पर अपना समर्थन दिया है. राष्ट्रपति को सरकार बनाने का दावा के लिये समर्थन पत्र देने वालों में नीतीश कुमार भी शामिल थे।

पार्टी के नेताओं का मन टटोलाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शनिवार 8 जून को पार्टी के सांसदों से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली स्थित आवासीय कार्यालय में जेडीयू के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों और बिहार के जेडीयू के राज्यसभा के सांसदों के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने से पहले नीतीश कुमार ने अपने सांसदों का मन टटोला है. बता दें 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं. उसकी तैयारी चल रही है।

सरकार में शामिल होगा जदयूः केंद्र में एनडीए की बनने वाली सरकार में जदयू भी शामिल होगा. संभावना जतायी जा रही है कि जदयू के 2 से 3 मंत्री इस बार बन सकते हैं. नीतीश कुमार एक तरह से सभी सांसदों को विश्वास में लेकर अपना कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे नीतीश कुमार के फैसले पर कोई सवाल खड़ा करेगा इसकी संभावना कम है. पहले भी नीतीश कुमार जो फैसला लेते रहे हैं उस पर पार्टी के नेता अपनी मुहर लगाते रहे हैं।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकातः इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की. रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल भी रहे हैं. नीतीश कुमार के साथ उनका काफी बेहतर संबंध रहा है. दोनों के बीच गर्म जोशी के साथ मुलाकात हुई है।