Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230615 204503022

बिहार की राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर पलटेंगे। नीतीश कुमार एनडीए के साथ भी बहुत दिन नहीं रहेंगे।

नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्री शपथ लेंगे। जेडीयू से 3 बीजेपी से 3 और हम से 1 मंत्री बनेंगे। सम्राट चौधरी, प्रेम कुमार, विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, सुमित कुमार सिंह, संतोष कुमार सुमन शपथ लेंगे। सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

नीतीश कुमार ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। शाम पांच बजे नीतीश कुमार और 8 मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि महागठबंधन सरकार के CM पद से इस्तीफ़ा देने के लिए नीतीश कुमार को बधाई ! सम्राट चौधरी के बीजेपी विधान मण्डल दल के नेता और विजय सिन्हा के उप नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें