भागलपुर | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को श्रमिकों और युवाओं को बड़ा तोहफा दिया। समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने वस्त्र सहायता योजना के तहत श्रमिकों के खाते में सीधे ₹5000 की राशि डीबीटी से ट्रांसफर की।
श्रमिकों के चेहरे खिले
कार्यक्रम में शामिल मजदूरों के खाते में राशि पहुँचते ही उनके चेहरे खुशी से चमक उठे। श्रमिकों ने मुख्यमंत्री और बिहार सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह मदद त्योहार के समय उनके परिवार के लिए बड़ी राहत है।
युवाओं के लिए नई पहल
इसी मंच से मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना का वेब पोर्टल भी लॉन्च किया। इस योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं को सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक उपक्रमों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी, ताकि वे रोजगारपरक अनुभव हासिल कर सकें।
सीएम ने कहा – “श्रमिकों और युवाओं को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है। आज की ये पहल राज्य के भविष्य को और मजबूत बनाएगी।”


