नीतीश कुमार ने करा दिया NDA का बड़ा नुकसान, बिहार में 25 फीसदी सीटें एग्जिट पोल में हार रहा गठबंधन

एग्जिट पोल में बिहार लोकसभा चुनावों एनडीए गठबंधन को जीत मिलती हुई नज़र आ रही है. TV9 के एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में एनडीए को 29 सीट और इंडिया गठबंधन को 8 सीटें मिल रही हैं.

इस एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी 17 सीटों पर, जेडीयू 7 सीटों पर, लोजपा 4 सीटों पर, जीतन राम मांझी की हम पार्टी 1 सीट पर जीत हासिल करते हुए दिखाई दे रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन में आरजेडी 6 और कांग्रेस 2 सीटें पर जीत हासिल कर रही है.

जानें बिहार में किसे हो रहा है सबसे ज्यादा नुकसान 

बिहार में एनडीए को इस बार के लोकसभा चुनावों में 10 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. पिछले बार के लोकसभा चुनावों में NDA ने यहां से 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार NDA को यहां से 29 सीटें मिलती हुई नज़र आ रही हैं. जदयू को इस बार सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है. एनडीए गठबंधन के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा को भी हार का सामना करना पड़ सकता है. वो काराकाट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार के चुनाव में जेडीयू को बिहार में 7 सीटें मिल सकती है. पिछली बार जदयू ने 16 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार उन्हें नौ सीटों पर हार का सामना करना पड़ सकता है. इस बार लोजपा को 2 सीटों का नुकसान हो सकता है. इसी वजह से बिहार में एनडीए गठबंधन को 10 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

इंडिया गठबंधन को मिल सकता है फायदा

2019 के लोकसभा चुनावों में महागठबंधन को सिर्फ एक ही सीट पर हासिल हुई थी. ये सीट भी कांग्रेस के खाते में गई थी. किशनगंज से कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इस बार हालांकि इंडिया गठबंधन को 7 सीटों का फायदा हो सकता है. राजद को इस बार 6 और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिल सकती है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Continue reading
सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *