WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 9964

राजधानी पटना का पटना सदर अंचल क्षेत्रफल एवं जनसंख्या के दृष्टिकोण से काफी बड़ा है। इस कारण अंचल के राजस्व कार्यों के ससमय निष्पादन में काफी परेशानियां आ रहीं थीं। प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं राजस्व प्रशासन को सुदृढ तथा आमजन के लिए संवेदनशील बनाने को लेकर पटना सदर अंचल को चार अंचलों में विभाजित कर दिया गया है। अब पटना सदर अंचल क्षेत्र को बांटकर पाटलिपुत्र अंचल, पटना सिटी अंचल एवं दीदारगंज नाम से नए अंचल अस्तित्व में आ गए हैं।

सचिव जय सिंह ने दी जानकारी

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने बताया कि पटना सदर अंचल के साथ अब नवगठित पाटलिपुत्र, पटना सिटी और दीदारगंज अंचल अस्तित्व में आ गए हैं। सभी अंचलों के डेटा बेस को उन अंचलों के नाम पर ऑनलाइन कर दिया गया है। वहां अंचल अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों के पदस्थापन की कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय पटना के जिलाधिकारी और प्रमंडलीय आयुक्त के प्रस्ताव के बाद कैबिनेट ने लिया है।

पटना के किस अंचल में कौन थाना क्षेत्र आएगा, जान लें…

नए अंचल के गठन के बाद पटना सदर अंचल में बुद्धा कॉलोनी, कोतवाली, श्रीकृष्णापुरी, जक्कनपुर, गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, कंकड़बाग, पत्रकारनगर और सचिवालय थाना क्षेत्र रहेंगे। नवगठित पाटलिपुत्र अंचल में दीघा, राजीवनगर, पटना हवाईअड्डा, पाटलिपुत्रा, शास्त्रीनगर एवं गर्दनीबाग थाना के क्षेत्र रहेंगे। पटना सिटी अंचल में बहादुरपुर, सुल्तानगंज, आलमगंज, खाजेकलां, चौक, मालसलामी, मेहदीगंज एवं अगमकुआं थाना क्षेत्र के इलाके रहेंगे।नवगठित दीदारगंज अंचल में दीदारगंज, नदी और बाईपास थाना के क्षेत्र रहेंगे।

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जयसवाल ने कहा कि बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। उम्मीद है कि शहर के लोगों को बेहतर राजस्व प्रशासन मिलेगा। जाति, आवासीय, आय और एलपीसी प्रमाण पत्र  समय से मिलेंगे। दाखिल-खारिज की पेंडेंसी भी जल्द ही खत्म हो जाएगी.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें