
पटना, 17 जून 2025 – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मुख्य सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। इस बैठक में कुल 20 महत्वपूर्ण एजेंडों को मंजूरी दी गई। बैठक में छोटे एयरपोर्ट का निर्माण और पाटलिपुत्र अशोक के जमीन पर पांच सितारा होटल के निर्माण सहित कई अहम फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मीडिया को बैठक के फैसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
छोटे एयरपोर्ट का होगा विकास, 6 जिलों में उड़ेगा हवाई संपर्क
कैबिनेट ने मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा में स्थित छोटे हवाई अड्डों के पुनर्विकास को मंजूरी दी है। ये सभी हवाई अड्डे केंद्र सरकार की उड़ान (UDAN) योजना के तहत विकसित किए जाएंगे। इस संबंध में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और बिहार सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर करने की स्वीकृति भी दी गई है।
सरकार का मानना है कि इस कदम से छोटे शहरों और पिछड़े क्षेत्रों का हवाई संपर्क मजबूत होगा, जिससे यात्रा आसान होगी और साथ ही पर्यटन, निवेश और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
पांच सितारा होटल का निर्माण, पर्यटन को बढ़ावा
प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि राजधानी पटना में पर्यटकों के लिए आधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तीन पांच सितारा होटलों का निर्माण जन-निजी भागीदारी के माध्यम से प्रस्तावित है। इसके तहत पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर भी पांच सितारा होटल का निर्माण होगा। इस परियोजना का सफल निविदाकर्ता Kumar Infratrade Enterprises Pvt Ltd, पटना को लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) दिया गया है।
इस होटल के निर्माण से राज्य में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों को बेहतर आवास मिलेगा, जो पर्यटन की संख्या और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में सहायक होगा। इससे रोजगार सृजन की भी संभावना बढ़ेगी।
शिक्षा विभाग में नए संवर्गों का गठन
बैठक में राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा के प्रबंधन और गुणवत्ता सुधार के लिए बिहार सरकार के नियंत्रणाधीन विद्यालय परिचारकों के नए संवर्गों का गठन भी किया गया है। इन संवर्गों में नियुक्तियां सीधे राज्य सरकार के माध्यम से आयोग द्वारा की जाएंगी। साथ ही शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी प्रभावी ढंग से लागू होगी।
उड़ान योजना: छोटे शहरों को हवाई संपर्क से जोड़ने का प्रयास
‘उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान)’ योजना केंद्र सरकार की प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य देश के छोटे और मंझोले शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ना है। यह योजना हवाई यात्रा को सुलभ, सुरक्षित और किफायती बनाने के लिए शुरू की गई है।
नीतीश सरकार का विकास विजन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार स्पष्ट किया है कि विकास तभी सार्थक होगा जब वह राज्य के हर कोने तक पहुंचे। इस बैठक के निर्णय भी इसी विजन के अनुरूप हैं, जो बिहार के संतुलित क्षेत्रीय विकास और बेहतर कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करेंगे।
पर्यटन और आर्थिक संभावनाओं को मिलेगा नया आयाम
मधुबनी और वाल्मीकिनगर जैसे जिलों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जबकि मुंगेर और मुजफ्फरपुर औद्योगिक एवं शैक्षणिक केंद्र के रूप में महत्वपूर्ण हैं। सहरसा और वीरपुर के कनेक्शन से कोसी और सीमांचल क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी। यह निर्णय बिहार की आधारभूत संरचना और क्षेत्रीय विकास के लिहाज से मील का पत्थर माना जा रहा है।