पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कड़ा पलटवार किया है। तेजस्वी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि बिहार सरकार उनके विज़न को चुराकर कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत कर रही है।
निशांत कुमार ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह तथ्यहीन है। उन्होंने कहा, “20 साल से पिताजी जो कर रहे, क्या वे नकल ही कर रहे? नीतीश कुमार जनता से जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं।”
उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में युवाओं को 50 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य पूरा किया गया है और भविष्य में एक करोड़ नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा राज्य के करीब 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की योजना है। साथ ही सभी परिवारों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फैसला लिया गया है।
“नीतीश सरकार है कल्याणकारी”
निशांत कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार कल्याणकारी सरकार है। वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजन की पेंशन राशि में बढ़ोतरी इसका उदाहरण है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार की लोकप्रियता बरकरार है और उनका दोबारा मुख्यमंत्री बनना तय है।
वहीं, विपक्ष द्वारा चलाई जा रही “वोटर अधिकार यात्रा” और वोट चोरी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह विषय चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में आता है।


