IMG 20250706 WA0125
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | 6 जुलाई 2025: भागलपुर के लिए रविवार की सुबह गर्व और उत्सव की घड़ी लेकर आई, जब इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा घोषित सीए फाइनल परीक्षा परिणाम में शहर के निखिल आनंद ने पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 20 प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

खरमनचक मोहल्ला निवासी निखिल वर्तमान में कोलकाता में रहकर सीए की पढ़ाई कर रहे थे। अपनी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। परीक्षा की तैयारी के दौरान छुट्टियों में भी निखिल अपने घर भागलपुर आकर डबल टाइम सेल्फ स्टडी में लगे रहते थे।

घर में खुशी का माहौल, मोहल्ले में जश्न

जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, निखिल के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। मोहल्ले के लोग मिठाई बांटते और गर्व से अपने होनहार बेटे की उपलब्धि का जश्न मनाते नजर आए।

निखिल की मां पूनम देवी भावुक होकर कहती हैं, “बेटा शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। आज उसका सपना पूरा हुआ, तो दिल से आशीर्वाद निकल रहा है।”
वहीं पिता संदीप कुमार सालारपुरिया ने कहा, “निखिल पढ़ाई को लेकर बेहद गंभीर था। कई रातें उसने बिना नींद गुजारीं। हमने कभी उस पर दबाव नहीं डाला, वो हमेशा अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट था।”

निखिल बोले: AIR-1 की तैयारी की थी, लेकिन AIR-20 से भी खुश हूं

अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए निखिल ने कहा, “मैंने ऑल इंडिया रैंक 1 की तैयारी की थी। भले ही AIR-20 मिला, लेकिन मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे माता-पिता, भगवान और दोस्तों के सहयोग से संभव हो पाया। सीए की पढ़ाई आसान नहीं होती, लेकिन अगर लक्ष्य स्पष्ट हो, तो कोई भी मंजिल कठिन नहीं।”

भागलपुर को फिर किया गौरवान्वित

निखिल की इस ऐतिहासिक सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भागलपुर की धरती प्रतिभाओं से समृद्ध है। यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव और प्रेरणा का स्रोत बनी है।