NIA करेगी करणी सेना अध्यक्ष के हत्या की जांच, कल होगा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अंतिम संस्कार

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद कार्यकर्ताओं ने पूरे राजस्थान में उग्र आंदोलन किया था। बीते दिन जयपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के खिलाफ करणी सेना ने राजस्थान बंद का ऐलान किया था। हालांकि, पूरे दिन उग्र प्रदर्शन के बाद करणी सेना ने आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान किया है। जानकारी मिली है कि करणी सेना की सभी मांगों को मान लिया गया है। कल गुरुवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार होने की भी खबर सामने आई है।

NIA जांच और सुरक्षा का वादा

सूत्रों के मुताबिक, राजपूत समाज की मांगों को लेकर राज्यपाल के साथ सहमति बन गई है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को सुरक्षा देने में जिन अधिकारियों ने लापरवाही की उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है। इसके साथ ही इस हत्या की जांच NIA को सौंपे जाने की भी खबर है। गोगामेड़ी के परिवार को सुरक्षा दी जाएगी और नई सरकार के गठन होते ही उनके परिवार को आर्थिक मदद भी दी जाएगी।

कल होगा अंतिम संस्कार

प्रशासन और राजपूत समाज के बीच सहमति बनने के बाद संभवत: अब कल गुरुवार 7 दिसंबर की सुबह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद कल ही गोगामेड़ी के गांव में उनका अंतिम संस्कार किए जाने की खबर सामने आई है।

कैसे हुई थी हत्या?

करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। सुखदेव को घर में घुसकर गोलियां मारी गई। पुलिस ने बताया है कि इस वारदात में शामिल एक हमलावर मारा गया है। वहीं, अन्य बदमाशों को भी जल्द पकड़ने की बात कही जा रही है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में दाखिल-खारिज प्रक्रिया होगी समयबद्ध, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को दिया बड़ा निर्देश

Share बिहार में जमीन की रजिस्ट्री के बाद दाखिल-खारिज प्रक्रिया में होने वाली देरी और परेशानियों को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। डिप्टी सीएम…

Continue reading
अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *