NHPC बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 5,500 करोड़ रुपए का करेगी निवेश

पटना: NHPC के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राज कुमार चौधरी ने गुरुवार को कहा कि कंपनी की बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 5,500 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है। उन्होंने यहां वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ के एक सत्र को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भविष्य की परियोजना की योजना बनाने से लेकर कार्यान्वयन तक राज्य सरकार का सहयोग और समर्थन जरूरी होगा।

‘बिहार ने ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति की’

चौधरी ने कहा कि बिहार ने ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति की है और एनएचपीसी राज्य में भारी निवेश करने को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा, ‘‘नवीकरणीय ऊर्जा में, एनएचपीसी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर 5,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की इच्छा जताई है। हम सौर ऊर्जा, फ्लोटिंग सोलर (जलाशयों में लगने वाले सौर संयंत्र) और बैटरी भंडारण आदि परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर करेंगे।” चौधरी ने कहा कि राज्य में कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता लगभग 9,500 मेगावाट है, जिसमें से 9,000 मेगावाट तापीय है। इसको देखते हुए बैटरी भंडारण के साथ नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश की काफी गुंजाइश है।

एनएचपीसी के चेयरमैन ने कहा कि एनएचपीसी पहले से ही मध्य प्रदेश, केरल और ओडिशा में 18 मेगावाट, 50 मेगावाट और 300 मेगावाट की जलाशयों में सौर परियोजनाएं विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी इसी तरह के अवसर उपलब्ध हैं जहां उनकी कंपनी निवेश करना चाहेगी। एनएचपीसी के प्रमुख ने यह भी कहा कि भविष्य की परियोजना की योजना बनाने से लेकर कार्यान्वयन तक राज्य सरकार का सहयोग और समर्थन जरूरी है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    BPSC शिक्षिका शिवानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: गलत पहचान में मारी गई थी गोली, एक महिला ने दी थी सुपारी

    Share अररिया: बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक महिला समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना पुस्तक मेला 2025 का उद्घाटन, दुनिया की सबसे महंगी पुस्तक बनी आकर्षण

    Share बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित पटना पुस्तक मेला 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *