IMG 20250625 WA0055
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

सुदीप सिंह ने लगाया अपहरण का आरोप, आरोपी पक्ष बोला– जमीन विवाद का है मामला; सिटी एसपी खुद पहुंचे जांच में

भागलपुर, 25 जून | पीरपैंती थाना क्षेत्र के चर्चित अपहरण कांड संख्या 229/25 में अब एक नया मोड़ सामने आया है। प्रारंभ में जहां मामला सुदीप कुमार सिंह के कथित अपहरण का बताया गया था, वहीं अब जांच में यह मामला जमीन विवाद की ओर मुड़ता नजर आ रहा है। सच्चाई की तह तक पहुंचने के लिए सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने खुद पीरपैंती पहुंचकर दोनों पक्षों से गहन पूछताछ की।

एसपी ने एक-एक व्यक्ति से की अलग-अलग पूछताछ

सिटी एसपी ने सबसे पहले एसडीपीओ कार्यालय में सूचक सुदीप कुमार सिंह से विस्तार से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान एसडीपीओ-2 अर्जुन गुप्ता, केस के आईओ अविनाश राय और मामले में सबसे पहले पहुंचने वाले पुलिस पदाधिकारी आरएन सिंह भी मौजूद रहे। सिटी एसपी ने सुदीप की मां और पत्नी से भी अलग से बयान लिया।

इसके बाद एसपी आरोपी मिलन सिंह के घर पहुंचे। हालांकि मिलन सिंह घर पर मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी, पुत्री और पुत्र से पूछताछ की गई। एसपी ने निर्देश दिया कि वे सभी तथ्य लिखित रूप में कार्यालय में जमा करें।


क्या बोले दोनों पक्ष:

🔷 सुदीप कुमार सिंह का आरोप:
मिलन सिंह और उनके परिवार ने उन्हें जबरन अपने घर ले जाकर बंधक बनाया। घटना के समय उनकी पत्नी का फोन आया, जिससे उन्हें स्थिति बताकर मदद मांगी गई। उसी सूचना के आधार पर थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई गई।

🔷 मिलन सिंह का परिवार:
उनकी पत्नी का दावा है कि यह जमीन विवाद का मामला है। दोनों पक्ष थाने में बातचीत के लिए पहुंचे थे और वहां से आपसी सहमति से घर लौटे। उनका आरोप है कि बाद में पुलिस ने उनके घर पर पहुंचकर मारपीट की।


एसपी ने क्या कहा?

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने स्पष्ट किया कि—

“मामले में दोनों पक्षों से प्राप्त बयान, साक्ष्य और जमीन विवाद के एंगल को जोड़कर जांच की जा रही है।

प्राथमिक तौर पर फैक्ट और मोटिव क्लियर नहीं हैं। यह केवल अपहरण है या पारिवारिक विवाद का गलत व्याख्यान—इसका निर्धारण पूरी जांच के बाद किया जाएगा।”