भागलपुर में NDA प्रत्याशी रोहित पाण्डेय का जनसंपर्क अभियान जारी, 11 नवंबर को समर्थन देने की अपील

भागलपुर। विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र भागलपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रोहित पाण्डेय ने सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया। उन्होंने क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा करते हुए लोगों से मुलाकात की और आगामी 11 नवंबर को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

कई मोहल्लों में लोगों से मिले, आशीर्वाद प्राप्त किया

रोहित पाण्डेय ने जिन क्षेत्रों का दौरा किया, उनमें शामिल हैं—
मनाली चौक, बजरंगबली चौक, मकबरा, झउवा कोठी, गोल कोठी, खिरनीघाट, विषहरी स्थान, बड़ी खंजरपुर दुर्गा मंदिर, मायागंज और गिरिजा–मुकेश्वर कॉलोनी।

इस दौरान उन्होंने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया, मातृशक्ति और युवाओं से आत्मीय बातचीत की।
उन्होंने स्थानीय समस्याओं, आवश्यकताओं और जनता की भावनाओं को गंभीरता से सुना।

“जनता का स्नेह ही मेरी ऊर्जा है”—रोहित पाण्डेय

जनसंपर्क के दौरान पाण्डेय ने कहा:

“जनता जनार्दन के स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद से ही मेरे अंदर उत्साह और ऊर्जा का संचार होता है। इस बार भागलपुर विधानसभा में परिवर्तन का कमल खिलने जा रहा है।”

उन्होंने भागलपुर की जनता से आग्रह किया कि वे 11 नवंबर को मतदान कर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूत करें।

कार्यकर्ताओं की रही सक्रिय मौजूदगी

जनसंपर्क अभियान में एनडीए समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रमुख रूप से शामिल थे—
प्रणब दास, पंकज सिंह, सोमनाथ शर्मा, देवव्रत घोष, दीपक शर्मा, शिवजी तिवारी, मानस सिंह, इंदु भूषण झा समेत दर्जनों कार्यकर्ता।

भागलपुर में चुनावी माहौल तेज होता जा रहा है और सभी उम्मीदवारों ने मतदाताओं तक पहुंचने के प्रयासों को तेज कर दिया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    सिवान में रंगदारी का सनसनीखेज मामला, सांसद और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

    Continue reading
    नालंदा में उम्रदराज महिलाओं ने दी परीक्षा, साक्षरता अभियान में बढ़ा उत्साह

    Continue reading