Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवादा: महिलाओं को गर्भवती बनाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, चार गिरफ्तार

ByKumar Aditya

जून 9, 2025
Crime news Murder 5

वादा।साइबर पुलिस की एसआईटी ने महिलाओं को गर्भवती बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह देश के कई राज्यों में लोगों से ऑनलाइन ठगी कर लाखों रुपये वसूल रहा था।

कैसे हुआ खुलासा

गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल पर मिले मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग और तकनीकी जांच के बाद पुलिस को इस गिरोह की जानकारी मिली। इसके बाद साइबर पुलिस की टीम ने रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव में छापेमारी की।

चार आरोपी गिरफ्तार, कई फरार

छापेमारी के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें तीन नाबालिग और एक 26 वर्षीय युवक राजेश कुमार शामिल है। राजेश, कुंज गांव निवासी संजय सिंह का बेटा है। पुलिस ने मौके से पांच मोबाइल फोन और एक की-पैड फोन भी बरामद किया है।

बताया गया कि फरार आरोपियों में एक सेना के जवान का बेटा भी शामिल है।

कौन कर रहा था जांच

इस पूरे अभियान का नेतृत्व साइबर पुलिस की सीनियर डीएसपी प्रिया ज्योति ने किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम (एसआईटी) बनाई गई थी।

आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *