GridArt 20230608 142453248
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, नवगछिया।नवगछिया अनुमंडल के रंगरा पुवारी टोला गांव में शुक्रवार को एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है। मृतक की पहचान सोनू कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो स्थानीय कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र था और अपने पिता रमेश मंडल का इकलौता बेटा था।

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी

परिजनों के अनुसार, सोनू का संबंध पड़ोस के एक गांव की युवती से था। बताया जाता है कि बुधवार की रात दोनों के बीच फोन पर बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर मतभेद हुआ। उसी रात युवती ने आत्महत्या कर ली थी।
इस घटना की जानकारी जब सोनू को मिली तो वह मानसिक रूप से विचलित हो गया। परिजनों का कहना है कि उन्होंने उसे समझाने का प्रयास भी किया था।

सुबह कमरे में मिला शव

गुरुवार की रात खाना खाने के बाद सोनू अपने कमरे में चला गया। शुक्रवार सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला, तो परिजन उसके कमरे में पहुंचे। खिड़की से झांककर देखने पर वह फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

पुलिस कर रही जांच

रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि युवक की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।