
भागलपुर/नवगछिया, 29 जून 2025:नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न ग्रामों में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज प्रताप सिंह ने शनिवार को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारियों) द्वारा किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बीएलओ से मतदाता गणना प्रपत्र भरवाने की प्रक्रिया, दस्तावेज संलग्न कराने, पात्र नागरिकों की पहचान और घर-घर संपर्क जैसे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रत्येक योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो तथा कोई भी नाम छूटने न पाए।
श्री ऋतुराज प्रताप सिंह ने मतदाताओं से भी संवाद किया और उन्हें बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा गणना पत्र अब ऑनलाइन भी उपलब्ध है, जिसे मतदाता स्वयं भरकर BLO को दे सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ को यह निर्देश भी दिया कि वे कार्य में पारदर्शिता और गंभीरता सुनिश्चित करें, साथ ही महिला, दिव्यांग और नवयुवक मतदाताओं पर विशेष ध्यान दें।
जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा यह विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची को अद्यतन, समावेशी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।