WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
image0011ZQ8

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर 2025।राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने रेल भवन में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया।

शपथ के दौरान सभी ने दोहराया —
“मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहूंगा तथा अपने साथी देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने की हर संभव कोशिश करूंगा। मैं अपने देश की एकता की भावना से यह शपथ लेता हूं, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों से संभव हुआ। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ईमानदारी से योगदान देने का भी संकल्प लेता हूं।”

इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) हितेन्द्र मल्होत्रा, रेलवे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. जगदीश चन्द्र, रेलवे बोर्ड की सचिव अरुणा नायर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेलवे के सभी जोनल, मंडलीय कार्यालयों और परिसरों में भी रेलवे कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को स्मरण करते हुए देश की एकता और अखंडता के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को दोहराना था।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें