Samrat
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 23 जून 2025:बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी है कि मुजफ्फरपुर जिले के माड़ीपुर पावर हाउस चौक से सकरी पथ तक सड़क निर्माण के लिए ₹16.40 करोड़ (सोलह करोड़ चालीस लाख निन्यानवे हजार रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।


2025-26 के एक्शन प्लान के तहत दो वर्षों में होगा निर्माण

श्री चौधरी ने बताया कि यह योजना वर्ष 2025-26 के एक्शन प्लान के अंतर्गत लाई गई है, जिसे दो वर्षों में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व तकनीकी स्वीकृति एवं निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

“अगर संबंधित पथ किसी अन्य विभाग के अधीन है, तो उसका विधिवत हस्तांतरण और पूर्व कार्यों की DLP समाप्त होने के बाद ही निर्माण शुरू होगा,” उन्होंने स्पष्ट किया।


स्थानीय आवागमन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

इस योजना से न केवल स्थानीय आवागमन सुगम होगा, बल्कि निर्माण कार्य के दौरान और बाद में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। श्री चौधरी ने कहा कि इससे मुजफ्फरपुर शहर की यातायात व्यवस्था और सड़क कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।


एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता: हर गांव-शहर को मजबूत सड़क नेटवर्क

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से बिहार में एनडीए सरकार आम लोगों को बेहतर सड़कों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्यरत है। यही कारण है कि आज हर जिले में बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास हो रहा है।

“सरकार की मंशा है कि बिहार के नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और टिकाऊ सड़क नेटवर्क मिले, ताकि आर्थिक प्रगति और सामाजिक विकास सुनिश्चित किया जा सके,” — सम्राट चौधरी