WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251010 095247

बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के चाहने वालों की कोई कमी नहीं, लेकिन उनमें से कुछ अपने जुनून और भक्ति से अलग पहचान बना लेते हैं।

मुजफ्फरपुर के छोटी कल्याणी मोहल्ले के रहने वाले रंजीत रजक ऐसे ही एक जबरा फैन हैं, जिनकी लालू परिवार के प्रति दीवानगी अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है।


लालू के ‘हनुमान’ बने रंजीत रजक

41 वर्षीय रंजीत रजक पेशे से ड्राईक्लीन शॉप चलाते हैं, लेकिन अब उनकी पहचान ‘लालू परिवार के हनुमान’ के रूप में हो रही है। उन्होंने अपने शरीर पर लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के टैटू बनवा रखे हैं।
रंजीत का कहना है कि वे लालू यादव को भगवान, राबड़ी देवी को राजमाता, और तेजस्वी-तेज प्रताप को राम-लक्ष्मण की जोड़ी मानते हैं।

GridArt 20251010 093205584 scaled


सीने पर लालू-राबड़ी, हाथों पर तेजस्वी-तेज प्रताप के टैटू

रंजीत के सीने के दाहिने हिस्से पर लालू यादव, बाएं हिस्से पर राबड़ी देवी, दाहिने हाथ पर तेज प्रताप यादव, और पीठ पर तेजस्वी यादव का टैटू है। इसके अलावा बाएं हाथ पर उन्होंने राजद का चुनाव चिह्न ‘लालटेन’ गुदवाया है।
उनका कहना है,

“लालू प्रसाद यादव शोषितों और वंचितों के भगवान हैं। उन्होंने हमें हक और संविधान की ताकत दिखाई। हम उन्हें बिहार का दूसरा अंबेडकर मानते हैं।”


लालू परिवार के हर कार्यक्रम में मौजूद रहते हैं रंजीत

रंजीत रजक पटना से लेकर अन्य जिलों तक लालू परिवार के हर सार्वजनिक कार्यक्रम में मौजूद रहते हैं। वे हमेशा हरे झंडे और लालटेन के प्रतीक के साथ आरजेडी के नारे लगाते देखे जाते हैं।


लालू के जन्मदिन पर गुदवाया 12 हजार का टैटू

रंजीत ने बताया कि 2024 में लालू यादव के जन्मदिन पर वे कुछ खास तोहफा देना चाहते थे।
उन्होंने कहा,

“लालू जी के पास किसी चीज की कमी नहीं है। इसलिए सोचा कुछ ऐसा करूं जो हमेशा के लिए यादगार बन जाए। तभी टैटू बनवाने का विचार आया।”
मुजफ्फरपुर में ही उन्होंने 12 हजार रुपये खर्च कर पूरे शरीर पर टैटू बनवाया।


तेज प्रताप विवाद पर बोले – ‘किंगमेकर हैं तेज प्रताप’

तेज प्रताप यादव के पार्टी और परिवार से दूरी के सवाल पर रंजीत ने कहा

“जब चुनाव आएगा तो सबको पता चल जाएगा कि तेज प्रताप क्या हैं। उनके बिना पार्टी में कुछ नहीं होगा। वे किंगमेकर बनकर काम कर रहे हैं।”


दोनों भाइयों को साथ आने की अपील

रंजीत ने तेज प्रताप और तेजस्वी यादव दोनों से एकजुट रहने की अपील की।
उन्होंने कहा,

“दोनों राम-लक्ष्मण की जोड़ी हैं। रावण को हराने के लिए राम और लक्ष्मण का एक होना जरूरी है।”


परिवार में भी हुआ विरोध

रंजीत ने बताया कि जब उनकी मां शकुंतला देवी को टैटू बनवाने की बात पता चली, तो उन्होंने इसका विरोध किया।
मां का कहना था कि टैटू बनवाना शरीर के लिए नुकसानदायक है।
हालांकि, पत्नी अनिता देवी ने उनका साथ दिया और कहा कि अगर यह दिल की खुशी है तो इसे करने दो।


मुख्य बिंदु

  • फैन का नाम: रंजीत रजक, उम्र 41 वर्ष
  • निवास: छोटी कल्याणी, मुजफ्फरपुर
  • पहचान: लालू परिवार के ‘हनुमान’
  • टैटू: लालू, राबड़ी, तेजस्वी, तेज प्रताप और राजद का चुनाव चिह्न
  • खर्च: ₹12,000
  • मान्यता: लालू को भगवान, राबड़ी को राजमाता, तेजस्वी-तेज प्रताप को राम-लक्ष्मण की जोड़ी
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें