Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना के मसौढ़ी में दिनदहाड़े मर्डर, अपराधियों ने गोली मारकर 20 साल के युवक की ले ली जान

Shoot Gun

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मची सियासत के बीच पटना में दिनदहाड़े एक युवक का मर्डर कर दिया गया. घटना मसौढ़ी अनुमंडल के कदीरगंज थाना इलाके की है, जहां अपराधियों ने गोली मार कर20 साल के एक युवक की हत्या कर दी. घटना के मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

संग्रामपुर का रहनेवाला था चंदनः जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने जिस युवक की हत्या की, उसका नाम चंदन कुमार था. 20 साल का चंदन कुमार धनरुआ थाना इलाके के संग्रामपुर के रहनेवाले मिथिलेश प्रसाद का पुत्र था. फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

दोपहर में घर से बुलाकर ले गये थे दोस्तः इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि “दोपहर में चंदन के कुछ दोस्त घर आए थे और उसे बुलाकर ले गये थे. इसके कुछ घंटों बाद ही चंदन की हत्या की खबर मिली.” ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आपसी विवाद में युवक की हत्या की गयी।

हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिसः 20 साल के युवक की दिनदहाड़े हुई हत्या की खबर पाकर कदीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो चंदन को खून से लथपथ पाया और उसे लेकर मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को इस वारदात की सूचना दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. युवक की हत्या किसने और क्यों की, पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है।