Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सिर में पिस्टल सटाकर गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग में गई युवक की जान!

ByLuv Kush

जनवरी 30, 2025
IMG 0325

कोईलवर थाना क्षेत्र के वार्ड-8 स्थित कन्या मध्य विद्यालय के समीप बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को सिर में गोली मार दी. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को आनन-फानन में अपनी गाड़ी में रखकर आरा ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.

भोजपुर में युवक की गोली मारकर हत्या : मृतक की शिनाख्त वार्ड-4 निवासी देव कुमार उर्फ डमडम राय के 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. मृतक अपने दो भाई व बहन में छोटा था. उसकी शादी पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के हीरवानपुर पकड़ी गांव में तय हुई थी. इसी वर्ष अप्रैल महीने में उसकी शादी होनी थी.

”प्रथम दृष्ट्या में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. दो-तीन संदिग्धों की पहचान की गई है. पुलिस छापेमारी कर रही है.”रंजीत कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ-2

अस्पताल पहुंचकर लोगों ने किया हंगामा : घटना के बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो रोहित का शव देख आक्रोश भड़क उठा. जिसके बाद परिजनों ने कोईलवर से गश्ती गाड़ी से लेकर आये पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक की. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया. इसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.

पुलिस को पीटकर किया घायल : वहीं घटना के बाद सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कोइलवर सर्किल इंस्पेक्टर कमलजीत, कोइलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र, चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन मृतक के घर पूछताछ पहुंचे तो इस दौरान गुस्साए परिजनों ने कोइलवर थाना में पदस्थापित एसआई सुधाकर कुमार को लाठी डंडे से पिटाई कर दी. जिससे वो जख्मी हो गए जिनका इलाज कोइलवर सीएचसी में करवाया गया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *