गया | 3 अगस्त 2025: गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र में शनिवार रात नगर निगम कर्मी मनीष मांझी (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने सिर में गोली मारकर घटना को अंजाम दिया। मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मनीष ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसे रोका गया और गली में ले जाकर गोली मार दी गई। मृतक के भाई सूरज कुमार ने बताया कि वकील मांझी, जो मनीष की पत्नी का भाई है, ने अपने साथियों विक्की मांझी, बबलू मांझी और विकास मांझी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
लव मैरिज बनी विवाद की वजह
परिजनों के अनुसार, मनीष ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी, जिससे लड़की का परिवार खासकर उसका भाई वकील मांझी नाराज था। वह अक्सर कहता था कि “समाज में बेइज्जती हुई है।”
परिजनों का आरोप है कि पहले भी मनीष की पिटाई हुई थी और घर पर फायरिंग की गई थी। इस बाबत पुलिस में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी ने कहा, “मेरे पति ने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा था। बबलू, विक्की और विकास ने मिलकर उनकी हत्या कर दी।”
FIR दर्ज, पुलिस कर रही छापेमारी
डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि वकील मांझी, विक्की मांझी, बबलू मांझी और विकास मांझी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


