Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 3565

खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार स्टेट खो – खो बालक एवं बालिका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा खो – खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू के देखरेख में इंडोर स्टेडियम एवं पोलो ग्राउंड मुंगेर के प्रांगण में चल रहा है। इसमें बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आज सुबह मुंगेर जिले में आयोजित प्रशिक्षण शिविर कैंप में विभिन्न जिलों मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, बांका, पटना, जमुई, पश्चिम चंपारण, वैशाली, गोपालगंज सहित दर्जनों से अधिक जिलों के साथ अन्य जिलों के बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

IMG 20250416 WA0051

आज मुंगेर विधानसभा भाजपा विधायक प्रणव यादव मुंगेर जिला खो – खो संघ सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह के साथ विभिन्न जिलों से आए हुए इस खेलों इंडिया यूथ गेम्स खो-खो प्रशिक्षण शिविर कैंप में भाग लेने वाले सभी बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला वर्धन किए। खिलाड़ियों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले सभी लाभ के बारे में बताएं और हमेशा खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने में हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कहीं। इस प्रशिक्षण शिविर में नई दिल्ली से आए हुए एनआईएस पुरुष कोच एवं एनआईएस महिला कोच द्वारा सभी खिलाड़ियों को स्किल्स डेवलमेंट ट्रेनिंग , खो – खो खेल रूप व बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर अच्छे अच्छे टेक्नीक की जानकारी देकर सबों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

IMG 20250416 WA0049

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें