मुंगेर : गोली लगने से पिता की मौत, बेटे ने कहा हत्या हुई
मुंगेर। मुफस्सिल थाना के पीरपहाड़ मय तेरासी गांव में सोमवार देर रात गोली लगने से 64 वर्षीय सुदाम चौधरी की मौत हो गई। मामले में बेटे ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है।
लोगों ने घर के बाहर सुदाम को खून से लथपथ देखकर पुलिस को सूचना दी। उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां से रेफर होने पर पटना ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किया है। इससे पूर्व सोमवार की सुबह मामूली विवाद में सुदाम चौधरी के पुत्रों ने राजाराम चौधरी को घर से खींचकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से सुदाम की पत्नी किरण देवी, पुत्र दिलीप, पंकज, विपिन, रबिन, सिट्टू, बिट्टू और विमल तथा पुत्रवधू सभी फरार थे। मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि सोमवार की घटना में गिरफ्तार किए गए रबिन के बयान पर तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है। रबिन ने पुलिस को बताया कि राजाराम की हत्या से आक्रोशित कामरेड चौधरी, धर्मदेव चौधरी व लक्ष्मी चौधरी ने उसके पिता की हत्या कर दी।