पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मोतिहारी से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार के एक कथित बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल बयान में उन्होंने कहा था कि “बहुत सारी महिलाएं संतुष्टि के लिए कुत्ते के साथ सोती हैं… मोबाइल पर भी देखिए, आपको मिल जाएगा।”
शिकायत दर्ज, कड़ी कार्रवाई की मांग
विवाद के बाद एक फाउंडेशन ने विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि यह टिप्पणी महिलाओं का अपमान है और इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। संगठन ने विधायक से सार्वजनिक माफी और उन पर कार्रवाई की मांग की है।
महिला आयोग ने बयान पर मांगी जानकारी
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने पुष्टि की कि आयोग में इस विवाद को लेकर आवेदन मिला है।
उन्होंने कहा—
➡️ “वक्तव्य कितना सच है, यह जांच का विषय है।”
➡️ “यदि वीडियो में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक बातें पाई गईं, तो आयोग संज्ञान लेगा और विधायक से बात करेगा।”
विधायक ने दी सफाई – “बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया”
बढ़ते विवाद पर विधायक प्रमोद कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि
✔ उनके बयान को संदर्भ से हटाकर पेश किया गया है
✔ उन्होंने “पश्चिमी सभ्यता की प्रवृत्तियों” की चर्चा की थी
✔ उनका किसी महिला को अपमानित करने का इरादा नहीं था


