Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240716 105952055 jpg

बिहार में मॉनसून अपने शबाब पर पहुंच चुका है. सभी जिलों में झमाझम बारिश भी हो रही है. इसी बीच मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने बड़ा अपडेट देते हुए सतर्क रहने की चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग का साफ कहना है कि अगर बहुत जरूरी नहीं है तो घर से बाहर नहीं निकलें।

बिहार के 13 जिलों के लिए अलर्ट : मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 10 जिलों में बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की संभावना भी व्यक्त की गई है. मौसम विज्ञान केन्द्र ने कहा है कि मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, जहानाबाद, गया, नालंदा, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

येलो अलर्ट जारी : मौसम विभाग ने स्पष्ट कहा है कि बारिश के साथ-साथ वज्रपात (ठनका) की भी संभावना है. ऐसे में येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहा गया है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, नहीं तो अनहोनी हो सकती है. बता दें कि प्रदेश में इस बार भी वज्रपात ने कहर बरापाया है. राज्य के विभिन्न जिलों में अबतक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. कई लोग घायल भी हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बाढ़ से बढ़ी परेशानी : बता दें कि जहां बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं कई लोग इससे परेशान हैं. गोपालगंज, बगहा, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा में बाढ़ से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. नदियों के जलस्तर में कभी इजाफा होता है तो कभी कमी आती है. इजाफा होने पर पानी प्रवेश करता है, जबकि कम होने पर कटाव का खतरा उत्पन्न हो जाता है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें