Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230830 113808103

पटना: बिहार स्वास्थ्य विभाग के सीएस कार्यालय का सहायक लिपिक संतोष कुमार निगरानी के हत्थे चढ़ा है। सासाराम के गौरक्षणी मोहल्ले में एक चाय दुकान से घूस के पैसे लेते निगरानी की टीम ने उसे पकड़ा है। 55 हजार रुपये कैश के साथ उसकी गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार सहायक को टीम अपने साथ पटना ले गई है।

सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि उन्हें निगरानी के डीएसपी ने इस बात की जानकारी दी है। बताया गया है कि एसपी पवन कुमार ने बताया है कि 55 हजार के साथ कर्मी को गिरफ्तार किया गया है।

लिपिक संतोष कुमार से निगरानी टीम पटना में पूछताछ करेगी। इसके बाद विस्तृत में जानकारी दी जाएगी। आरोपी संतोष कुमार ने अल्ट्रासाउंड के निबंधन के लिए यह रिश्वत ली है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें