
सीतामढ़ी (बिहार)।जिले के नानपुर थाना क्षेत्र में रिश्तेदार के घर आई एक नाबालिग किशोरी के साथ दरिंदगी की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। पुलिस के अनुसार, पांच युवकों ने गैंगरेप के बाद उसकी आंख में आम के डंठल का रस डाल दिया, सिगरेट से दागा और चिल्लाने पर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को पीपल के पेड़ से लटका दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे।
घटना का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार
एसपी अमित रंजन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मामले में चटगौरा गांव के पांच युवकों —
- सत्यम कुमार
- रणवीर कुमार
- हर्षवर्धन कुमार
- अजीत कुमार
- रवि कुमार
को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद सभी को देर शाम न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दरिंदगी की हदें पार
पुलिस के मुताबिक, किशोरी जब अपने रिश्तेदार के यहां आई थी, तभी बगीचे के रखवाले समेत इन पांच युवकों ने उसे अकेला पाकर दुष्कर्म किया। क्रूरता की हदें पार करते हुए उसकी आंख में आम का डंठल डालने का रस, सिगरेट से दागने और फिर गला दबाकर उसकी जान ले ली।
एसपी ने कहा — सख्त सजा दिलाई जाएगी
एसपी अमित रंजन ने कहा,
“यह एक जघन्य अपराध है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों का मेडिकल कराया जा रहा है और सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।”
यह घटना एक बार फिर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने कार्रवाई तो तेज़ की है, लेकिन ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए व्यापक कदम उठाने की ज़रूरत है।