
भागलपुर, 12 जून 2025 — बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गुरुवार को टाउन हॉल भागलपुर में सहकारी समितियों, पैक्स, व्यापार मंडलों, किसानों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सहकारिता की भूमिका को अहम बताया गया।
मंत्री ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से राज्य को समृद्धि की ओर ले जाने का लक्ष्य है। किसानों के लिए जन औषधि केंद्र, डीजल-पेट्रोल आउटलेट, कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत 15 लाख रुपये तक ऋण, अनाज भंडारण गोदाम, किसान समृद्धि केंद्र और सीएससी सेंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि भागलपुर जिले में रबी 2024 के दौरान फसल सहायता योजना में 472 किसानों के सत्यापन के बाद 226 किसानों को सहायता राशि दी जा चुकी है। वहीं, खरीफ विपणन 2024-25 में 42,196 एमटी धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है। किसानों को विपणन सुविधा देने के लिए जिले में 12 किसान उत्पादन सहकारी समिति और 14 प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का गठन भी कर लिया गया है।
बैठक में किसानों को फसल सहायता का चेक और केसीसी ऋण भी वितरित किया गया। मंत्री ने कहा कि सहकारी बैंकों व समितियों के जरिए रोजगार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
इस मौके पर विभाग के कई अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि और किसान प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।