20250622 093446
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

सीतामढ़ी, 21 जून।जगत जननी मां जानकी (माता सीता) की जन्मस्थली पुनौरा धाम के समग्र विकास के लिए भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया मंच X (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर डिज़ाइन साझा करते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने लिखा,

“मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिज़ाइन अब तैयार हो गया है। इसे आपके साथ साझा किया जा रहा है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि निर्माण कार्य में गति लाने के लिए एक ट्रस्ट का गठन कर दिया गया है। सरकार की मंशा है कि पुनौरा धाम में शीघ्र ही भव्य मंदिर निर्माण कार्य पूरा हो

इस घोषणा के बाद सीतामढ़ी सहित पूरे बिहार में उत्साह और गौरव की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के इस कदम का स्वागत किया है और इसे सांस्कृतिक आस्था से जुड़ी ऐतिहासिक पहल बताया है।

पुनौरा धाम को देश और दुनिया के धार्मिक मानचित्र पर एक प्रतिष्ठित स्थान दिलाने की दिशा में यह योजना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है।