भागलपुर। शादी-विवाह का मौसम (लग्न) शुरू होते ही बाजार गुलजार हो गया है। साल 2025 में 75 दिन शहनाई बजेगी। सिर्फ जनवरी से जून माह तक पांच सौ करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है। 16 जनवरी से शादी-विवाह शुरू हो चुका है। होटल-विवाह भवन की भी अच्छी बुकिंग हो चुकी है। बाजार में ज्वेलरी की मांग भी खूब हो रही है। पटल बाबू रोड स्थित एक ज्वेलरी शोरूम की ऑनर रेखा कुमारी ने बताया कि इस साल लग्न अधिक है।
इस कारण बाजार अच्छा होने की उम्मीद है। शादी-विवाह शुरू होने से लोग भागलपुर व आसपास के जिले से ज्वेलरी खरीदने पहुंच रहे हैं। इस बार कम वजन में भारी लुक वाली ज्वेलरी अधिक पसंद की जा रही है। इस कारण येलो गोल्ड व एंटिक गोल्ड अधिक बिक रही है। ग्राहक पतली डिजाइन व मणिपुरी डिजाइन वाली गोल्ड की बुकिंग दे रहे हैं। इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व कपड़े के थोक कारोबारी श्रवण बाजोरिया ने बताया कि खरमास के बाद शादी-विवाह के कारण बाजार में रौनक लौट आयी है। अगले छह माह में कपड़ा, ज्वेलरी, वाहन व अन्य मद में 500 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। वहीं कपड़ा व्यवसायी जॉनी संथालिया ने बताया कि कपड़ा व्यापार के लिए भी शादी-विवाह का मौसम अच्छा माना जाता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.