भागलपुर से चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें डायवर्ट

विभिन्न रेलखंड पर कार्य होने की वजह से भागलपुर जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है।

रेलवे यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए छपरा जंक्शन का यार्ड रिमॉडलिंग काम कर रहा है। इसके पूरा हो जाने के बाद रेललाइन की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को इंतजार नहीं करना होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नए प्लेटफॉर्म चालू हो जाएंगे। रिमॉडलिंग और एनआई कार्य के चलते अगले कुछ दिनों तक छपरा रूट से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

छपरा और गौतमस्थान रेलवे स्टेशन के बीच विद्युतीकरण, दोहरीकरण और छपरा यार्ड के कार्य, प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 19 दिसंबर से आठ जनवरी तक ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने भी नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य को देखते हुए ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। ट्रेन नंबर 15097 भागलपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस को 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक डायवर्ट किया गया है। ट्रेन अपने मौजूदा मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर की जगह मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज-पनिया हवा-गोरखपुर होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल को 24 दिसंबर तक न्यू बोंगईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

भागलपुर में घना कोहरा बना यात्रियों की मुश्किल, कई ट्रेनें रद्द; लंबी दूरी की सेवाएँ प्रभावित
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 2, 2025

Continue reading
शीतकालीन कोहरे के बीच रेलवे ने कई मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को किया रद्द — 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा नियमन
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 1, 2025

Continue reading