Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मनोज झा बोले : युवाओं को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी

ByKumar Aditya

फरवरी 11, 2025
GridArt 20240210 233835446

पटना। राजद सांसद प्रो. मनोज कुमार झा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में युवाओं को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे। युवाओं के लिए बड़ा कार्यक्रम लाएंगे। इसको लेकर राजद ने तैयारी शुरू कर दी है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। समय आने पर इसकी जानकारी दी जाएगी। सोमवार को सहरसा जाने के लिए दिल्ली से पटना पहुंचे प्रो. झा पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार विशाल राज्य है, यहां के बारे में मत पूछिए, हमलोग तैयारी कर रहे हैं।

पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर कहा कि वे बिहार आएं तो युवाओं के लिए कुछ न कुछ देकर जाएं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *