Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नए साल पर रिलीज हुआ मनोज भावुक का नया गाना, दिल छू लेगा ‘पास बोलावे गांव रे’

ByLuv Kush

जनवरी 4, 2025
IMG 9161

भारत को गांवों का देश कहा जाता है. गांव में भारत की आत्मा बसती है. उसी आत्मा की कहानी को कहती हुई भोजपुरी में एक गीत बनाया गया है. नये वर्ष पर जारी हुए गांव पर आधारित एक बेहतरीन गीत के बोल पास बोलावे गांव रे है. इस गीत में वैसे लोगों को कनेक्ट किया गया है जो गांव छोड़ कर जा चुके हैं.

भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गीतकार-गजलकार मनोज भावुक की यह गीत उस गांव की बात करती है, जहां इंफ्रास्ट्रक्चर भले कमजोर है पर दिल का कनेक्शन बहुत ही स्ट्रांग है. गीत के बोल जिनगी के दुपहरिया खोजे जब-जब शीतल छांव रे  पास बोलावे गांव रे आपन, पास बोलावे गाँव रे है. गीत के माध्यम से गांव में जो अपनी सामूहिकता, सहृदयता और आपसी सहयोग होता है उसके बारे में बताया गया है. इस गीत के से बताया गया है कि गांव जो प्राण वायु और प्रकृति के करीब होने के लिए जाना जाता है, जो निश्छल मन और प्रेम के लिए जाना जाता है, उसे फिर से स्थापित करने के लिए भी यह गीत है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *