Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी श्रीकृष्णा अलावरु को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने से कांग्रेस होगी मजबूत: गरीब दास

ByLuv Kush

फरवरी 15, 2025
IMG 1027

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी श्रीकृष्णा अलावरु को बिहार कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जननायक राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि श्रीकृष्णा अलावरु ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी रहते मेरे जैसे न जाने कितने साधारण युवाओं को राजनीति में नेतृत्व का मौका देकर अपने कुशल मार्गदर्शन में संपूर्ण भारतवर्ष में युवा कांग्रेस की संगठन को मजबूत किए हैं। इनका लंबा संगठनात्मक अनुभव और कुशल कार्यशैली से बिहार में कांग्रेस संगठन को नई पहचान दिलाने में सफल होंगे। मुझे भी इनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लागातार युवा कांग्रेस के संगठन में काम करने तथा आम आवाम के मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत रहने का परम सौभाग्य प्राप्त होते आ रहा है।

जननायक राहुल गांधी ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कृष्णा अलावरु को बिहार कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी का दायित्व देने से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी युवा और नए नेताओं को संगठन में महत्व देते हुए सीधा संदेश है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी युवाओं का अहम हिस्सेदारी मिलेगा और चुनाव में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंडिया गठबंधन की सरकार बिहार में बनना तय है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *