Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में अपराधियों का तांडव, दवा कारोबारी समेत अन्य युवक को किया गोलियों से छलनी

ByLuv Kush

फरवरी 15, 2025
IMG 1027 1

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के चेसी गांव में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए मौके से 8 खोखे और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। घायलों की पहचान 24 वर्षीय बिट्टू कुमार और 22 वर्षीय दीपू कुमार के रूप में हुई है। बिट्टू दवा कारोबारी है, जबकि दीपू प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को पटना एम्स पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है।

बताया जा रहा है कि, घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा लग रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इधर, राजधानी में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नौबतपुर में देर रात गोलीबारी की इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *