‘राजा की तरह जिताकर पवन सिंह को सांसद बनाएं’, काराकाट में खेसारी लाल यादव ने पावर स्टार के लिए मांगा वोट

बिहार के काराकाट हॉट सीट पर देश दुनिया की निगाहें टिकी है. काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले चर्चित अभिनेता व गायक पवन सिंह मैदान में हैं. पवन सिंह के मैदान में आने से जहां एनडीए व इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को कड़ी चुनौती मिल रही है. वहीं दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी प्रचार कर रहें हैं।

पवन सिंह को जिताने की अपीलः मंगलवार को भोजपुरी के चर्चित गायक व अभिनेता खेसारी लाल यादव भी पवन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की. सभा के माध्यम से खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को जिताने की अपील की. उन्होंने रैली में आए लोगों से कहा कि पवन सिंह को राजा की तरह जिताकर सांसद बनाएं. खेसारी लाल यादव ने यह भी कहा कि जबतक धरती रहेगी तब तक काराकाट का नाम रहेगा।

“पवन सिंह इसलिए जरूरी हैं कि पवन आपकी आवाज हैं. सिर्फ चुनाव में नहीं बल्कि जीतने के बाद संसद में भी पवन सिंह गरजेंगे. अगर आपलोग चाहते हैं कि पांच साल नहीं बल्कि जब तक धरती रहे तब तक काराकाट का नाम रहे तो पवन सिंह को राजा की तरह जिताकर सांसद बनाइये.” -खेसारी लाल यादव, भोजपुरी अभिनेता

रैली में भीड़ अनियंत्रितः मंगलवार को काराकाट के बिक्रमगंज इंटर कॉलेज के मैदान में खेसारी लाल ने रैली को संबोधित किया. रैली के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिस के पसीने छूट गए. भीड़ इतनी अधिक हो गई की लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के निकट आ गए. इस दौरान जमकर कुर्सियां भी टूटी. कई लोग खेसारी यादव को देखने के लिए कार पर चढ़ गए।

‘नेताओं से लोगों का मन भर गया’: समर्थकों ने पवन सिंह तथा खेसारी लाल यादव को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया. पवन भैया जिंदाबाद, खेसारी लाल यादव जिंदाबाद, जय पवन तय पवन के नारे भी लगाए गए. खेसाली लाल यादव ने कहा कि आज जब नेताओं से लोगों का मन उचट गया है तो हमलोग जैसे गायक अभिनेता सामने आ रहे हैं और जनता उन्हें पसंद कर रही है।

‘मददगार रहे हैं पवन भईया’: अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को अपना बड़ा भाई बताते हुए पवन सिंह के संघर्ष की प्रशंसा की. कहा कि पवन सिंह शुरू से मददगार रहे हैं तथा जरूरतमंदों को काफी मदद पहुंचाइये हैं. यही जज्बा काराकाट के लोगों को भा रहा है. पवन सिंह बड़े भाई हैं काराकाट के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं. इन्हें राजा की तरह जीता कर सांसद बनाए।

काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबलाः गौरतलब है कि काराकाट हॉट सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान है. एनडीए ने यहां से चुनावी मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा को मैदान में उतारा है. इंडिया गठबंधन से राजाराम कुशवाहा चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. बतौर निर्दलीय इन दोनों उम्मीदवारों को पवन सिंह कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

टीएनबी कॉलेज: अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों के बीच एन.आर. सेंटर में कबड्डी मैच का सफल आयोजन, येलो हाउस विजेता
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 6, 2025

Continue reading
लोकसभा में सांसद अजय कुमार मंडल ने उठाया EMRS स्थापना का मुद्दा, केंद्र सरकार ने दी विस्तृत जानकारी
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 6, 2025

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *