Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

पटना (बिहार): बिहार सरकार ने राज्य में लगातार बढ़ रहे अपराध और प्रशासनिक जवाबदेही को लेकर बड़ा कदम उठाया है। गृह विभाग ने शनिवार को बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए कई जिलों के एसपी और वरिष्ठ अधिकारियों को इधर-उधर किया है। इस फेरबदल में पटना के एसएसपी समेत कई प्रमुख पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं।

कार्तिकेय के. शर्मा बने पटना के नए SSP

राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था को लेकर सवालों के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के. शर्मा को पटना का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नियुक्त किया है। वे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2014 बैच के अधिकारी हैं और उनके पास कड़ा प्रशासनिक अनुभव है।

वहीं, पटना के मौजूदा एसएसपी अवकाश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1, पटना का समादेष्टा बना दिया गया है।

कई जिलों में नए एसपी की तैनाती

गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, तबादले के तहत अन्य प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं:

  • चंद्रशेखर प्रसाद, वर्तमान में पटना में सीआईडी के एसपी, को एसपी (लॉ एंड ऑर्डर), पटना बनाया गया है।
  • अशोक कुमार मिश्रा, समस्तीपुर के एसपी, को एसपी, विशेष शाखा में स्थानांतरित किया गया है।
  • शैशव यादव, एसपी सुपौल, को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण), पटना तैनात किया गया है।
  • विद्या सागर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर, को एसपी, ईआरएसएस (पटना) नियुक्त किया गया है।
  • विनीत कुमार, एसपी, विशेष शाखा, को जहानाबाद का नया एसपी बनाया गया है।

अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक दक्षता के लिए उठाया गया कदम

बिहार में हाल के दिनों में हत्या, लूट और अपहरण जैसी घटनाओं में हुई वृद्धि के बाद सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष का दबाव बढ़ा था। इसे देखते हुए यह प्रशासनिक बदलाव 

NewsDeatils82c0f8e0e81b4b74b79644b576dc606f140

NewsDeatilsa22fd8a9eec94fbcb469fa952625f81c142

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें