
मुख्य बिंदु
- भीखनपुर गुमटी नंबर 1,2 पर रेलवे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
- निगम पार्षद और भाजपा जिला अध्यक्ष मौके पर पहुंचे
- भूमिहीनों के लिए पुनर्वास और वैकल्पिक जमीन की मांग
- विकास कार्य फेज़ वाइज करने का सुझाव
- रेलवे प्रशासन ने सहयोग का दिया आश्वासन
भागलपुर, 14 जून 2025।भीखनपुर स्थित गुमटी नंबर 1 और 2, वार्ड संख्या 34, 35 और 36 के रेलवे किनारे वर्षों से बसे लोगों पर शुक्रवार की रात अचानक रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। रेलवे की पटरी बिछाने और अन्य विकास कार्यों को लेकर की गई इस कार्रवाई से स्थानीय लोग बेहद परेशान और हताश नजर आए।
निगम पार्षद और भाजपा जिला अध्यक्ष मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम पार्षद अमित कुमार टिंकल और भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने प्रभावित लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद जिलाधिकारी, डीआरएम (मालदा डिवीजन) और अंचलाधिकारी जगदीशपुर से संपर्क कर इस मामले के शीघ्र समाधान की मांग की।
रिहायशी लोगों को पुनर्वास की मांग
जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि वर्षों से बसे इन परिवारों को बेदखल करने से पहले उनके लिए शहर के नजदीक उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराई जाए। साथ ही पुनर्वास की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अंचलाधिकारी ने भी मौके पर उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि सोमवार तक भूमिहीन परिवारों की सूची तैयार कर रिपोर्ट दी जाएगी, ताकि आगे की प्रक्रिया तय की जा सके।
विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से करने का सुझाव
जनप्रतिनिधियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की कि विकास कार्यों को एक साथ करने के बजाय फेज़ वाइज (चरणबद्ध) तरीके से किया जाए, ताकि लोगों को अचानक बेघर होने की स्थिति का सामना न करना पड़े। रेलवे अधिकारियों ने भी स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों को सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि यथासंभव समन्वय बनाकर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोग भी रहे मौजूद
इस दौरान जीवन पासवान, कुंदन तांती, बमबम हरि जी सहित कई स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और उन्होंने अपनी समस्याएँ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखीं।