WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251101 WA0075

नालंदा, 1 नवंबर 2025।नगरनौसा थाना क्षेत्र के बड़िहा गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध आग्नेयास्त्र के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो विधि-विरुद्ध बालक भी शामिल हैं। इस कार्रवाई का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हिलसा ने किया।

सूचना मिली थी कि बड़िहा गांव में अवैध हथियार छिपाकर रखे गए हैं। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए नगरनौसा थानाध्यक्ष अपने दल-बल और सीएपीएफ के साथ मौके पर पहुंचे। मुन्ना भगत के घर की तलाशी के दौरान ब्लू रंग के बाल्टीनुमा डिब्बे से तीन जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। वहीं झोपड़ी से एक लोडेड देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा और एक बिडोलिया (गोली रखने वाला थैला) मिला।

इसके बाद लक्ष्मण कुमार और शत्रुधन कुमार के घर पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान सिरहाने से एक लोडेड देशी कट्टा, नौ जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और ब्लू रंग का थैला बरामद हुआ।

पुलिस ने तीन देशी कट्टे, 17 जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और दो बिडोलिया जब्त किए हैं। नगरनौसा थाना कांड संख्या-276/25 दिनांक 01.11.2025 धारा 25(1-b)a/26(1)/35 Arms Act के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. मुन्ना भगत (55), पिता स्व. कपिलदेव प्रसाद, निवासी बड़िहा, थाना नगरनौसा।
  2. लक्ष्मण कुमार (25), पिता अशोक यादव, निवासी बड़िहा, थाना नगरनौसा।
  3. शत्रुधन कुमार (23), पिता अशोक यादव, निवासी बड़िहा, थाना नगरनौसा।
  4. दो विधि-विरुद्ध बालक।

बरामद सामान:

  • देशी कट्टा – 3
  • जिंदा कारतूस – 17
  • मोबाइल – 3
  • खोखा – 2
  • बिडोलिया (गोली रखने वाला थैला) – 2

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:

  • पु.नि. सत्यम चन्द्रवंशी, अंचल निरीक्षक, चंडी अंचल
  • पु.अ.नि. शशि रंजन कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, नगरनौसा
  • पु.अ.नि. ईसमा प्रवीण, अपर थानाध्यक्ष, नगरनौसा
  • स.अ.नि. धर्मेन्द्र यादव
  • सिपाही: शंकर कुमार, विकास कुमार, मो. इमरान अहमद, म.सि. काजल कुमारी और चा.सि. निरंजन कुमार

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें