1750787151865
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 24 जून।बिहार सरकार ने मंगलवार को आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दो अहम निर्णयों को मंजूरी दी। पहला, राज्य के सर्वाधिक करदाता व्यवसायियों को ‘भामाशाह सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा, और दूसरा, राज्य के सभी समाहरणालयों, अनुमंडल व प्रखंड कार्यालयों में ‘जीविका दीदी की रसोई’ शुरू की जाएगी।

भामाशाह सम्मान योजना को मंजूरी

राज्य मंत्रिमंडल ने वाणिज्य कर विभाग के उस प्रस्ताव को स्वीकृति दी है, जिसके तहत बिहार में सबसे अधिक कर भुगतान करने वाले व्यवसायियों और करदाताओं को ‘भामाशाह सम्मान’ प्रदान किया जाएगा।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बताया कि यह योजना व्यवसायियों को अधिकाधिक कर भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लाई गई है।
इस योजना के तहत बिहार मूल्यवर्द्धित कर अधिनियम, 2005 और माल एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 के अंतर्गत चयनित करदाताओं को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

जीविका दीदी की रसोई से कार्यालयों में मिलेगा गुणवत्तापूर्ण भोजन

मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि राज्य के समाहरणालय, अनुमंडल और प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में ‘जीविका दीदी की रसोई’ का संचालन किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक आधारभूत संरचनाएं सरकार उपलब्ध कराएगी।

अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इससे कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों और दूरदराज से आने वाले नागरिकों को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा।
साथ ही इससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सतत रोजगार मिलेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और क्षमतावर्धन भी होगा।