गोपालगंज। बिहार के विभिन्न जिलों में निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक राजस्व अधिकारी को निगरानी की टीम ने 6,500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारी की पहचान विजय कुमार सिंह के रूप में हुई है।
कार्रवाई से जिले में हड़कंप
निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी राजस्व अधिकारी को निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले गई है, जहां उससे पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
मामला बरौली प्रखंड के बघेजी गांव निवासी शैलेंद्र शाह से जुड़ा है। शैलेंद्र शाह अपनी करीब 9 डिसमिल जमीन के दाखिल-खारिज के लिए लगातार राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह के पास जा रहे थे। आरोप है कि इसके एवज में राजस्व अधिकारी ने उनसे 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता इतनी राशि देने में असमर्थ था, लेकिन इसके बावजूद उससे बार-बार पैसे की मांग की जा रही थी।
10 हजार की मांग, 6,500 में तय हुई डील
लगातार संपर्क और बातचीत के बाद रिश्वत की रकम घटाकर 6,500 रुपये कर दी गई। इसके बाद पीड़ित शैलेंद्र शाह ने पटना स्थित निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई।
जांच के बाद हुआ ट्रैप
शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने मामले का सत्यापन किया। सत्यापन में रिश्वत की मांग सही पाए जाने पर एक धावा दल (ट्रैप टीम) का गठन किया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से बरौली प्रखंड कार्यालय में कार्रवाई करते हुए राजस्व अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
निगरानी DSP का बयान
निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया—
“परिवादी शैलेंद्र साह की जमीन के दाखिल-खारिज के लिए राजस्व अधिकारी द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत मिलने के बाद मामले का सत्यापन किया गया, जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद मेरे नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया और आज राजस्व अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें पटना ले जाया जा रहा है।”


