20250523 142614
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

छपरा (सारण), बिहार:सारण जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 22 थाना प्रभारियों के वेतन पर रोक लगा दी है। यह कदम उन थाना प्रभारियों की ओर से कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उठाया गया है, जो अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्ती की कार्रवाई में निष्क्रिय पाए गए।

अपराधियों की संपत्ति जब्ती में लापरवाही

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के दो नामजद अपराधियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने का स्पष्ट निर्देश दिया था। इसके लिए समय-समय पर बैठकें आयोजित की गईं और पत्राचार के माध्यम से भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

हालांकि, अधिकांश थाना प्रभारियों ने इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई, जिस पर नाराजगी जताते हुए एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है।

इन थाना प्रभारियों के वेतन पर लगी रोक

जिन थाना प्रभारियों के वेतन पर रोक लगाई गई है, उनमें नगर, दरियापुर, खैरा, नगरा, बनियापुर, जलालपुर, सहाजितपुर, दाउदपुर, जनता बाजार, गौरा, अमनौर, भेल्दी, मकेर, तरैया, इसुआपुर, पहलेजा, हरिहरनाथ, नयागांव, दिघवारा, परसा, अकिलपुर और डेरनी के थाना प्रभारी शामिल हैं।

एसपी का सख्त संदेश

एसपी डॉ. कुमार आशीष की यह कार्रवाई जिले के पुलिस तंत्र को यह स्पष्ट संकेत देती है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस तरह की और भी सख्त कार्रवाई हो सकती है यदि अधिकारी निर्देशों के पालन में कोताही बरतते हैं।