Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्ली के मॉल में बड़ा हादसा, एस्केलेटर की रेलिंग से गिरकर 3 साल के बच्चे की मौत

ByLuv Kush

जनवरी 15, 2025
IMG 9659

दिल्ली के तिलक नगर में बने पैसिफिक मॉल में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर हंसते खेलते एक बच्चे की अचानक से मौत हो गई। दरअसल, उत्तम नगर से कुछ महिलाएं एक साथ इस मॉल में फिल्म देखने आई थीं।

बच्चे की मां फिल्म की टिकट खरीदने में बिजी थी, तभी तीन साल का बच्चा एस्केलेटर की रेलिंग से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि जब सभी महिलाएं टिकट खरीदने में बिजी हो गईं, तभी बच्चा उनसे अलग होकर एस्केलेटर के पास पहुंच गया।

यह घटना मंगलवार शाम की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चा रेलिंग के साथ फिसलने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह ऊपर से नीचे आ गिरा। आनन-फानन में बच्चे को फौरन DDU अस्पताल लेकर जाया गया है। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *