नाथनगर, भागलपुर — शनिवार देर शाम करीब 7:30 बजे बिहारीपुर बाईपास रोड से चली एक ओवरलोड सरकारी नाव तेज धार में डूब गई। नाव के चारों तरफ से क्षतिग्रस्त हिस्से खुल गए और वह सीधे गहरे पानी में चली गई।
नाव पर करीब 25 लोग सवार थे, जिनमें एक ही परिवार के छह सदस्य भी शामिल थे।
सूझबूझ और बहादुरी से बची 25 जानें
अधिकांश लोग बिहारीपुर के निवासी थे और तैरना जानते थे। नाव डूबते ही बाईपास पर शरण लिए विस्थापित लोग बाढ़ के पानी में कूद पड़े और एक-एक कर सभी यात्रियों को किनारे ले आए।
प्रत्यक्षदर्शी विक्की कुमार मंडल ने बताया,
“जैसे ही नाव खुली, वैसे ही हादसा हो गया… लेकिन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।”
प्रशासन पर सवाल
बाढ़ पीड़ितों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना देने पर भी सीओ का फोन नहीं लगा।
सीओ रजनीश कुमार का कहना है कि वे मुखिया से पूरी जानकारी लेंगे।


