कटिहार (बिहार): कटिहार जिले में एक मक्का व्यवसायी के साथ हुई कथित लूटपाट की घटना का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस घटना को लेकर व्यवसायी खुद को पीड़ित बता रहा था, असल में वही इसका मास्टरमाइंड निकला। पुलिस की गहन जांच में सामने आया कि लूट की कहानी पूरी तरह मनगढ़ंत थी।
लूट की झूठी कहानी से किया गया था पुलिस को गुमराह
कोढ़ा थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले एक मक्का व्यापारी ने दो बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर 6 लाख रुपये लूटने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और जब व्यापारी से गंभीरता से पूछताछ की गई, तो वह टूट गया और सच्चाई उगल दी।
कर्ज में डूबा था व्यापारी, किसानों को भुगतान से बचने के लिए रची साजिश
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि वह कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था, और वर्तमान में किसानों को भुगतान नहीं करना चाहता था। इसी वजह से उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी, ताकि पैसों का हिसाब न देना पड़े और सहानुभूति भी मिल जाए।
पुलिस ने किया नकदी और अन्य सामान बरामद
व्यापारी के स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी निशानदेही पर 6 लाख 10 हजार रुपये नकद, एक चेकबुक और मोबाइल फोन बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आगे की जांच जारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अब मामले में विस्तृत जांच की जा रही है कि कहीं इसमें और कोई व्यक्ति तो शामिल नहीं था। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि व्यापारी के खिलाफ और कितने मामले दर्ज हैं।